रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
भोजपुर पुलिस के द्वारा चौरी थानान्तर्गत ग्राम अंधारी से अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,उक्त बातें भोजपुर पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी, उन्होंने बताया कि
गुप्त सूचना के आधार पर अंधारी गाँव में टावर के पास पंचायत भवन है, जिसमें कुछ लड़का मादक पदार्थ (हेरोइन) का खरीद बिकी कर रहे है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उक्त आसूचना का सत्यापन, अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थ (हेरोइन) की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, चौरी के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों एवं अंचलाधिकारी, सहार के साथ एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए ग्राम अंधारी स्थित टावर के पास पंचायत भवन से तीनों व्यक्ति को हिरासत में लिया किया गया,पकड़ाये तीनों व्यक्ति से पुछताछ के कम में अपना नाम व पता 1. संजय राय पिता-स्व० रामनिवास राय, 2. राहुल कुमार पिता-गणेशी सिंह, 3. पप्पू चौधरी पिता-अजय चौधरी तीनों साकिन-अंधारी, थाना-चौरी, जिला-भोजपुर बताया,
एस पी श्री राज ने बताया कि तीनो व्यक्ति को विधिवत् बारी-बारी से तलाशी लेने पर राहुल कुमार के पहने पेंट के बाये पॉकेट में एक छोटा पन्नी में कागज में लपेटा हुआ कुल 26 पुड़िया हेरोईन बरामद किया गया, जिसका वनज-15 ग्राम है, पकड़ाये तीनों व्यक्ति से हेरोइन के बारे में पुछताछ किया गया तो तीनों व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि हमलोग को कमिन्द्र चौधरी उर्फ लगड़ा पिता-बबन चौधरी तथा मनीष राय पिता-सुनील राय हेरोइन लाकर देता है तथा हमलोग को बेचने के बदले में पैसा देता है, इस संबंध में आरा चौरी थाना कांड सं0-113/24, दिनांक-22.09.24, धारा-20 N.D.P.D ACT के अन्तर्गत दर्ज किया गया, इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा लगातार रेड /छापामारी की जा रहीं है,
- बरामद समानः-
(1) हेरोइन-26 पीस, वजन-15 ग्राम।




