प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने बखरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांव में दो लोगों की हत्या कर दिया है। पहली घटना घाघरा गांव की है जहां ट्रैक्टर चालक फेकू सदा का 40 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टर चालक अरुण सदा का शव रविवार की रात पेड़ से लटका मिला मृतक के परिजनों ने सड़क पर से खींच कर बगीचे में ले जाकर गमछी से फांसी लगाकर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि रोज की तरह वह गांव के ही मुकेश महतो का ट्रैक्टर चलाने गया था और रविवार की शाम भी वह ट्रैक्टर चला कर वापस उसके घर पर ट्रैक्टर पहुंचा कर पैदल घर आ रहा था तभी रास्ते में उसे पकड़ लिया और बगीचे में ले जाकर उसकी गमछी से फांसी लगाकर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया , क्योंकि सड़क पर अरुण सदा का चप्पल और उसका टिफिन फेंका हुआ मिला है। घटना के सूचना पर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। वहीं दूसरी घटना चंद्रभागा नदी किनारे से एक 61 वर्षीय फूलों महतो का शव बरामद किया गया। यहां परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह गांव के ही कुछ लोग उसे बुला कर ले गए थे और रविवार की रात चंद्रभागा नदी किनारे से फूलों महतो का शव बरामद किया गया है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान है और एसीड से भी जलाने की आशंका है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। एक ही थाना क्षेत्र में एक ही शाम दो गांव में दो लोगों के निर्मम हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है। फिलहाल दोनों मामले में बखरी थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। ट्रैक्टर चालक हत्या मामले में एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बगीचे से पेड़ से लटका युवक का शव मिला है। एफ एस एल की टीम को बुलाई गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाइट- विशाल कुमार, फुलो महतो का पोता
बाइट- कार्तिक सदा , मृतक अरूण का चाचा
बाइट- बैजन पासवान, चौकिदार
बाइट-राम शंकर ,पासवान चौकिदार




