राष्ट्रकवि के पैतृक गाँव में दिनकर जयंती समारोह का आयोजन, महामहिम राज्यपाल हुए शामिल!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


राष्ट्रकवि के पैतृक गाँव बेगूसराय के सिमरिया में रामधारी सिंह दिनकर की 116वी जयंती का समारोह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है!
राष्ट्रकवि की जयंती के अवसर पर बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर का भी बेगूसराय में प्रस्तावित आगमन हैं । साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी जीरो माइल तथा रामधारी सिंह दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया स्थित दिनकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस मौके पर जिले में कई जगहों पर जिला प्रशासन की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है । साथ ही साथ साहित्यिक नाट्य का भी मंचन किया जा रहा है । बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने कहा की बेगूसराय सहित बिहार के लिए यह गर्व की बात है की राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती आज हम लोग धूमधाम से मना रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्य रचनाओं एवं उनके बताए गए रास्तों का अनुकरण कर समाज को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। तथा लोग जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
बाइट – तुषार सिंगला – डीएम बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment