राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती  पर स्व. विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने दिनकर जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके बाद हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.राजकुमार सिंह ने प्राचार्य महोदय का स्वागत अंगवस्त्र एवं बुके से किया।तत्पश्चात परास्नातक की छात्राओं ने दिनकर जी की कविता ‘कलम आज उनकी जय बोल ‘ और ‘लोहे के पेड़ हरे होंगे’ का गायन किया।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने अपने और दिनकर जी के परिवार से जुड़े संस्मरण को सुनाया।उन्होंने कहा कि दिनकर जी न केवल बेगूसराय की धरती के लाल हैं अपितु सम्पूर्ण हिंदुस्तान के ऐसे कवि हैं जिनकी कविता में राष्ट्र और उसकी संवेदना ध्वनित होती है।हम सबको गौरव होना चाहिए कि हमारे बीच के कवि को पूरा देश इतने मान और सम्मान से देखता है।इसके बाद राजकुमार सिंह ने दिनकर की कविता के सौंदर्य के ऊपर अपनी बात को रखा।उन्होंने कहा कि दिनकर मांसल सौंदर्य के कवि हैं।उर्वशी इस सौंदर्य का अनुपम उदाहरण है।दिनकर जी के यहां सौंदर्य कोई अमूर्तन वस्तु नहीं है बल्कि अपनी आंखों से देखने और महसूस करने का उपक्रम है।इस मौके पर डॉ मोहम्मद परवेज ने भी दिनकर जी के ऊपर अपने विचारों को रखा।कार्यक्रम में सुप्रिया,बिट्टू,बलवीर,प्रीति, धनंजय,संगीता के साथ बड़ी संख्या में स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment