रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना के फुलवारी शरीफ के परसा बाजार के टरवां मोहद्दीपुर गांव में एक गंभीर डकैती की घटना सामने आई है। आरती देवी के अनुसार, 8-10 डकैतों ने उनके घर में घुसकर उत्पात मचाया और करीब 1 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
आरती देवी ने बताया कि जब वह शौच के लिए उठीं, तो उन्होंने देखा कि तीन-चार डकैत घर के अंदर और दो-तीन बाहर खड़े थे। डकैतों ने लाठी-डंडों से उन्हें पीटा, जिससे वह बेहोश हो गईं। इस दौरान डकैतों ने घर से गहने और नकदी चुरा ली।
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार से डकैती का आवेदन न लेकर चोरी का आवेदन लिखवाया है। पुलिस ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।
यह घटना स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का कारण बनी है, और वे पुलिस से त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।




