रिपोर्ट- अमित कुमार!
नित्यानंद राय का लालू और राहुल गांधी पर बड़ा हमला, ‘लालू ने गरीबों की जमीन ठगी, राहुल का बयान सिखों का अपमान’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू यादव ने गरीबों को नौकरी का झांसा देकर उनकी जमीनें ठगीं, और अब उन पर मुकदमा ही चलेगा। साथ ही, राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान को अपमानजनक बताते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले पर बोलते हुए राय ने कहा, “लालू प्रसाद यादव ने गरीबों की जमीन ली है, नौकरी देने के नाम पर गरीबों को ठगा है। ऐसे में उन पर मुकदमा ही चलेगा, उनका स्वागत नहीं होगा।” इस बयान से स्पष्ट होता है कि भाजपा इस मुद्दे पर लालू यादव के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है।
सिख समुदाय पर राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर नित्यानंद राय ने कहा, “राहुल गांधी ने सिख समाज के खिलाफ अपमानजनक बातें कही हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी हमेशा इस तरह के विरोधी बयान देते रहते हैं। राहुल गांधी को पहले सिख समाज और उनके बलिदान को समझना चाहिए। इस तरह के बयान देकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है।”
राय के इन बयानों के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस की ओर से इस पर प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।




