Search
Close this search box.

डायल 112 पुलिस टीम ने युवक को पीट पीट कर किया अधमरा,लोगों में आक्रोश, एसपी ने सिपाही को किया निलंबित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

पुलिस पीटाई के बाद युवक को सरक किनारे लूढका कर पुलिस निकल ली

गंभीर स्थिति में युवक डी एम सी एच रेफर, आक्रोशित लोगों ने किया सरक जाम, डी एस पी ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया

एस पी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी पुलिस को किया निलंबित कर किया लाईन हाजिर

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ में डायल 112 पुलिस द्वारा एक युवक की बेरहमी के साथ पिटाई के बाद आक्रोशित लोगों ने बसैठ चौक को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार युवक गाय लेकर सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान साहरघाट थाना क्षेत्र की डायल 112 की पुलिस बसैठ से साहरघाट के तरफ लौट रही थी। जहां बसैठ के लोहा पुल के नजदीक डायल 112 की पुलिस वाहन गुजर रही थी, जहां सड़क पर गाय जा रही थी, जिससे पुलिस की गाड़ी रुक गई, इसी बात से आक्रोशित डायल 112 पुलिस टीम में शामिल पुलिस गाय ले जा रहे युवक राहुल कुमार को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी… प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को पुलिस ऐसे बेरहमी से पीट रही थी, जैसे वह युवक कोई अपराधी हो… पुलिस की पिटाई से युवक जब बेदम हो गया तो उसे सड़क किनारे लुढ़काकर पुलिस वहां से निकल गई… घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जख्मी युवक को स्थानीय चिकित्सक से दिखाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा ले जाने की सलाह दी गई… बताया जा रहा है युवक के सीने की हड्डी पिटाई के कारण क्रेक कर गई है… उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने डीकेबीएम व एसएच 52 सड़क को जाम कर दिया है… लोगों और परिजनों का मांग था कि इस घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो, और परिजनों को युवक के इलाज का मुवावजा दिया जाय… मामले की सूचना पाकर बेनीपट्टी थाना की डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर विधि व्यवस्था संधारण में जुटी हुई है.. वही सरक जाम कर रहे आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं है। लोगों ने जिस तरह से डायल 112 पर शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ के आरोप लगाए हैं, जो काफी चिंताजनक है। सरक जाम कर रहे उग्र लोगों ने सरक पर आगजनी करते हुए पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया और पुलिस वाहन पर जम कर पत्थरबाजी कर दिया। पत्थरबाजी में जहां पुलिस के चार वाहनों को मामूली नूकसान पहूंची है। वही एक वाहन चालक को मामूली चोटें आने की सूचना प्राप्त हो रहा है। सबसे अहम सवाल है कि साहरघाट की डायल 112 की टीम बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में किस आधार पर और किसके आदेश पर पहुंची थी… मौके पर बेनीपट्टी डी एस पी निशिकांत भारती ने पहूंच कर आक्रोशित लोगों से सकारात्मक वार्ता करते हुए दोषी पुलिस पर न्यायोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने के बाद माहौल को शांत करवाया और सरक यातायात को बहाल कराया। वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एस पी शुशील कुमार ने साहरघाट थाना डायल 112 वाहन पर पदस्थापित सहायक अबर निरिक्षक चन्द्र भूषण पांडेय को दोषी पाए जाने के बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की है। बिना किसी सूचना या कौल इवेंट के अपने कार्य क्षेत्र से बाहर बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ युवक के साथ मारपीट की घटना किए जाने, आम जनों के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर विधी सम्मत कार्रवाई की जा रही है। वही इस घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी को निर्देशीत किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें