Search
Close this search box.

भारतीय मित्र पार्टी ने समाहरणालय के समक्ष पीएम मोदी, अदानी और सीएम नितीश का पूतला जलाया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिला समाहरणालय के समक्ष भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर और बढ़े हुए महंगाई के खिलाफ अदानी, नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने पूतला दहन के बाद कहा माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री जी ऐसा लगता है कि अडानी के हाथ वे पूरी तरह से बिक चुके हैं। हमारे देश के नेता, सभी नेता आम जनता के गीत को लेकर बड़े-बड़े बातें करते हैं। लेकिन इन सभी की बातों से हकीकत कोसो तो दूर है। अदानी, मुकेश अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हाथों बिक चुके है हमारे देश के एक-एक नेता। जो भी संस्था भारत सरकार ने या राज्य सरकार ने अदानी और मुकेश अंबानी को दिया है वे सोचने बाली बात है।10 सालों में लगभग हिंदुस्तान की जो भी सरकारी कंपनियां थी चाहे पेट्रोलियम हो गैस हो रेलवे हो एयरपोर्ट बिजली डिपार्टमेंट हो चाहे सीमेंट की कंपनी हो हर कंपनी सभी कंपनियों को बेचने का काम मोदी की सरकार और बिहार सरकार ने किया है। रिजल्ट यह है आज के समय में कि अडानी और मुकेश अंबानी ने देश की जनता को जो खून चूसने का काम किया है। उस से लोगों की हालत यह हो चुकी है की सही से उनके घर में चूल्हा तक नहीं चल रहा है। मोदी जी पर एक फिल्मी गाना फिट बैठता है भोली सूरत दिल के कोट में प्रधानमंत्री का नाम लेकर उन्होंने कहा, बड़े दर्शन छोटे मोदी जी बड़ी-बड़ी बातें जनता के लिए करते हैं। लेकिन काम वह सिर्फ उद्योगपतियों के लिए करते हैं। अब समय आ गया है कि देश की जनता आप बढ़िया से जान लीजिए वरना मोदी जी ने जो कहा था मेरा क्या है मैं तो झोला उठाकर चल दूंगा। जरा सोचिए लिए मोदी जी ने अपने लिए नहीं कहा था। देश की जनता के लिए कहा था कि आपके कटोरा हाथों में और कंधे पर झोला मै दे दूंगा और आप मांगते रहिए। मौके पर उपस्थित महिला सेल की अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी, जिला अध्यक्ष राजेश महतो, ललित कुमार सिंह, मोहम्मद जावेद, उमेश भंडारी, रामबाबू चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें