रिपोर्ट – विक्रम कुमार!
ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति नगर परिषद गोगरी जमालपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ. चंद्रप्रकाश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अध्यक्षता key informent का आयोजन किया गया जिसमें कि ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार एवं नगर अध्यक्ष डॉ. मनोज पासवान और पिरामल हेल्थ के प्रोग्राम ऑफिसर श्रवण कुमार. प्रोग्राम लिड करण कुमार आदि के द्वारा कालाज़र. फलेरिया उन्मूलन. पल्स पोलियो. डेंगू जैसे ख़तरनाक बीमारी के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया इतना हीं नही पिरामल हेल्थ के करण कुमार ने कहा कि फलेरिया मरीज को सरकार के द्वारा दिव्यांग सर्टिफिकेट और hydroshil ऑपरेशन कि जानकारी दिया. श्रवण कु. मलेरिया मरीज को MMDP kit को बताते हुए कहा कि गोगरी प्रखंड में फलेरिया मुक्त बनाना है इसलिए हम लोगों ने सभी ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया है इसमें जनप्रतिनिधि को भी सहयोग करना अनिवार्य है वहीं मौजूद पूजा कुमारी HM. BCM नीतू कुमारी. VBDS ओमप्रकाश यादव और ग्रामीण चिकित्सक दिलीप कुमार. पुलिस पटेल. रंजीत साह. दीपक कु. सक्सेना. मो. जमाल. मो. आशिफ़ अंसारी. मो. अज़ीज़. मुकेश यादव. शम्भू यादव. गणेश कु. भारत कु. बूटीलाल. आदि सैकड़ो कि संख्या में ग्रामीण चिकित्सकों ने प्रशिक्षण लिया