रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरघावा पंचायत स्थित विराटपुर गांव में तीन दिवसीय राधाष्टमी पूजनोत्सव को लेकर 151 कुमारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। ये यात्रा राढ़ और अरघावा गांव का भ्रमण करते हुए मनमोहन गांव के बछराजा नदी के तट पर पहुंची। जहां से नदी की पवित्र जल कलश में भर कर कलश यात्री पूजा स्थल पर पहुंचें। जहां पुजारी हनुमान दास और बद्रीदास के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित करवाया गया। इस मौके पर बासोपट्टी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, कलुआही प्रखंड के उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव, एमएलसी प्रतिनिधि अमलेश कुमार, शिक्षक अनिल, विनोद पासवान के साथ ही पूजा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत मेला का उद्घाटन किया। इस दौरान पूजा समिति के द्वारा उपस्थित अतिथियों को मिथिला के परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में सभी कार्यों को करते हुए अपने संस्कार और संस्कृति को भी जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य है। आयोजन समिति और ग्राम वासियों से पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक मानने को अपील करते हुए राधा और कृष्ण के अटूट प्रेम और विश्वास को अपने जीवन में दर्शाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि शास्त्रों में श्री राधा कृष्ण की शाश्वत शक्ति स्वरूपा एवं प्राणों की अधिष्ठात्री देवी के रूप में वर्णित हैं। अतः राधा की पूजा के बिना श्रीकृष्ण की पूजा वे से ही अधूरा है, जैसे सीता के विना राम का, गोरी के विना शंकर का, लक्ष्मी के विना विष्णु का पूजा अधूरी है। इस अवसर पर पूजा समिति के संजीव पासवान ने बताया कि यहां राधाष्टमी के अवसर पर 25 वर्षो से आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष के तरह इस वर्ष के आयोजित मेले में झूला, मिठाइयों के साथ अन्य तरहों की दुकानों के साथ ही संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यहां अगल-बगल के दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं की आते हैं। जिन्हें किसी भी तरह की कठिनाइय नहीं हो को लेकर पूजा समिति तत्पर है। इस मौके पर अजीत कुमार, मोलिंदर पासवान, साधु पासवान, बद्री पासवान, बिनोद पासवान, गुरू शरन पासवान, विजय यादव , बालेशर पासवान, रंजन पासवान, लक्ष्मी पासवान, अरविंद पासवान, मोहन यादव,चंदन पासवान, विकास कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय मौजूद रहे।