बढ़ते अपराध को लेकर माले का राज्यव्यापी विरोध मार्च के तहत प्रदर्शन!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद में माले कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध मार्च निकालकर बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की।
सुनील चंद्रवंशी भाकपा माले अरवल जिला कमेटी सदस्य के हत्या के खिलाफ आज राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत जहानाबाद मालेजिला कार्यालय से बड़ी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता का विरोध मार्च निकाला, जो गया पटना मुख्य मार्ग होते हुए अरवल मोड पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
मार्च में कार्यकर्ता अपने हाथों में कार्यक्रम का बैनर एवं पार्टी का झंडा लिए हुए थे नारा लगा रहे थे
कामरेड सुनील के हत्यारे को शिनाख्त कर गिरफ्तार करो
सुनील के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दो
सुनील के परिजनों को 10 लाख रुपया मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दो ।
बिहार में बे रोक टोक चल रहे हत्या बलात्कार के जिम्मेदार नीतीश मोदी सरकार इस्तीफा दो
गरीब फुटपाथी दुकानदारों को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के उनके घरों दुकानों पर बुलडोजर चलाना बंद करो।
मार्च व सभा को भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह राज्य कमेटी सदस्य श्रीवास शर्मा घोसी विधायक रामबली यादव जिला कमेटी सदस्य प्रभात कुमार ,प्रदीप कुमार ,सत्येंद्र रविदास , एपवा नेत्री रेणु देवी, सोनफि देवी ,मुन्ना देवी, महेंद्र देवी, संजू देवी आदि कर रहे थे ज्ञातव्य हो की 9 सितंबर 2024 को संध्या 7:00 बजे करपी इमामगंज रोड में कोचहसा गांव के पास राजनीतिक हत्यारो ने इन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया यह हत्या राजनीति से प्रेरित होकर हत्यारे ने किया है ठीक वैसे समय में जब माले राज्य व केंद्र सरकार के से हक दो वादा निभा कार्यक्रम को संपूर्ण बिहार में अभियान के बतौर चल रहा है। माले नेताओं ने कहा केंद्र राज्य सरकार जो पूरे देश व राज्य में हत्यारा ,बलात्कारी का संरक्षण दे रहा है ,बिहार में गरीबों पर फुटपाथियों पर ही सिर्फ बुलडोजर चलाया रहा है हिम्मत है तो जहानाबाद जिला प्रशासन गया पटना मुख्य मार्ग में जो पूर्व में चिन्हित किया गया था उसे समाप्त करें लेकिन जो स्थान भाजपा आरएसएस के संरक्षण में है उसे प्रशासन छूएगा तक नहीं ।माले नेताओं ने कहा हम लड़े हैं और जीते हैं ।आने वाले दिनों में भी लड़ेंगे और जीतेंगे ।यही हमारा विश्वास है हम देश की आजादी संविधान व राष्ट्रीय झंडा की रक्षा करेंगे कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे।

Join us on:

Leave a Comment