रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर कमला नहर पुला से आधे किलोमीटर दक्षिण खेत में सोमवार की देर शाम एक अधेर का शव देखे जाने से सनसनी फ़ैल गया। देखते ही देखते शव देखे जाने की चर्चा जंगल की आग के तरह फ़ैल गया। कुछ ही देर बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने शव की पहचान स्थानीय हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव का 55 वर्षीय रामबरन सिंह के रुप में बताया। लोगो ने शव मिलने की सूचना हरलाखी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी के नेतृत्व मे सशस्त्र बल घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आबस्यक कागजी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम से लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बताया मृतक धर से गांव में मेला देखने के लिए निकला था। जो वापस घर नहीं लौटा और अचानक से उनके परिजन को उनके शव खेत में मिलने की जानकारी प्राप्त हुई। परिजन का रो रो कर बूरा हाल है। मौत के कारण को लेकर अभी कुछ भी बता पाना जल्दबाजी होगी। वे से इस संबंध में हरलाखी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया पता चल रहा है कि अधेर की मौत बिजली करंट से हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण को लेकर बताया जा सकता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अधेर की मौत को लेकर अभी संदेह बना हुआ है।