राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका मीनाक्षी पाग डोपटा से हुई सम्मानित!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर मीनाक्षी कुमारी को समाजसेवी रीना सर्राफ ने मिथिला कि रीति रिवाज के अनुसार पाग दुपट्टा से सम्मानित किया। बताते चलें कि बीते दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बिहार के दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें मधुबनी से मीनाक्षी कुमारी भी शामिल है। इस मौके पर मिनाक्षी ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है।
वही सम्मान कार्यक्रम के दौरान रीना सर्राफ ने कहा है कि ये हम सभी लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि मिथिला – मधुबनी की बेटी इस मुकाम पर पहुंची और राष्ट्रीय पुरस्कार पाया है। इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इन्होंने सैनिटरी पैड मशीन स्कूल कि लड़कियों के लिए लगवाया, बाल विवाह के रोकथाम के लिए ठोस पहल की, साल में तीन से चार बार रक्तदान करती है।
हमें मीनाक्षी जैसी बेटी पर गर्व है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Join us on:

Leave a Comment