हसनबाजार थाना के नवनिर्मित भवन में थाना के दैनिक कार्य का हवन पूजन के साथ शुभारंभ!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

आज दिनांक 9 सितंबर 2024 को पीरो अनुमंडल अंतर्गत हसनबाजार थाना के नवनिर्मित भवन में थाना का दैनिक कार्य का शुभारंभ हवन पूजन के साथ पुलिस अधीक्षक भोजपुर श्री प्रमोद कुमार के द्वारा एसडीपीओ पीरो, एसएचओ हसनबाजार और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में किया गया तथा आज से थाना के समस्त कार्य नए भवन में आरंभ हो गए और सभी पदाधिकारी और पुलिसकर्मी नए थाना की भवन में शिफ्ट हो गए ।
निश्चित ही उपरोक्त नवीन भवन में थाना के समस्त कार्य संचालित होने से थाना की कार्य क्षमता में और बेहतरी की उम्मीद है जिससे कि इस क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण में भोजपुर पुलिस और बेहतर कार्य करेगी ।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा मीडिया के लोग भी उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment