शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक!

SHARE:

धीरज शर्मा भागलपुर

गुरुवार को भागलपुर के अति व्यस्ततम बाजार साह मार्किट पिक्चर पैलेस वाली गली में आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई। प्रतक्ष्य दर्शी और स्थानीय दुकानदारों की माने तो आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही आग का धुआं बड़ी-बड़ी उँची बिल्डिंग को मिनटों में ढक दिया। कहते है आग की लपटें इतनी भयानक थी कि यह आग सबसे पहले शॉर्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रॉनिक पैनासोनिक के गोदाम में आग लगी, दुकानदार मोहम्मद इबरार का डायमंड रेफ्रिजरेशन की दुकान है जिसका गोदाम इसी बिल्डिंग में था जिसमें लाखों रुपयों की फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर ,गोदरेज के अलावे अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान था जो जलकर राख हो गया। मोहम्मद इबरार इस गोदाम के मालिक हैं। वही मोहम्म इबरार जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की भयानक लपटें उठ चुकी थी, और आग ने कई दुकानों को अपने लपेटे में ले लिया। हालांकि कितने का नुकसान हुआ है अभी तक ठीक अनुमान नहीं लग पाया है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि तीन घंटे तक लागू धू कर जलता रहा, जिसकी बाद स्थानीय लोगों ने उसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर चार घंटे कडी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका , तब तक बहुत कुछ जलकर राख हो चुका था।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें