Search
Close this search box.

कृष्ण जन्माष्टमी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा डूबने से हुई युवक की मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के दुलीपट्टी गांव में गुरुवार देर शाम कृष्ण जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए गए युवकों में से एक युवक की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह जब परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव मिला तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चार घंटे से अधिक समय तक चले चक्का जाम को हटाने में पुलिस और प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों को काफी मान-मनौव्वल व समझा बुझाकर और उनके द्वारा उठाए गए मांगों को लेकर सहमति के बाद परिजन शब को लेकर घर जाने को लेकर तैयार हुए। वही शव सरक पर रख आंदोलन कर रहे लोगों को गंभीरता से लेते हुए जयनगर अंचल पदाधिकारी सुजाता कुमारी, बासोपट्टी थाना एस आई मुन्ना कुमार के साथ ही कलुआही एवं जयनगर तीनो थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां प्रशासन द्वारा काफी मसक्कत के बाद और लोगों से बात चीत कर सरक जाम को हटाया जा सका।वही इस मामले को लेकर मृतक के पिता राम जीवन महतो ने जयनगर थाने में घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र रौशन कुमार गुरुवार को घर से शाम 5 बजे निकला था। उसके बाद शाम को करीब 8 बजे मुझे कॉल आया कि मेरे पुत्र शिलानाथ के तालाब में डूब गया है।उसके बाद जानकारी मिली कि उसे अनुमंडल अस्पताल जयनगर ले जाया गया है। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है।लेकिन मृतक के शरीर देखने के बाद मामला संदिग्ध नजर आता है। उक्त बातों को ध्यान से देखते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग परिजन ने जयनगर थाना पुलिस से किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें