संवाददाता :- विकास कुमार!
अज्ञात वाहन चालक ने एक बाइक चालक को मारी ठोकर, हुई मौत, पोस्टमार्टम को भेजा गया सदर अस्पताल सहरसा।
:- अज्ञात वाहन ने 45 वर्षीय बाईक सवार को मारी ठोकर। इलाज के दौरान हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। युवक घर जाने के दौरान हादसा का हुआ शिकार।
:- खबर सहरसा से आ रही है जहां बीते गुरुवार को देर साम अज्ञात वाहन 45 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोग नजदीक के लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में करवाया भर्ती जहाँ इलाज के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी।मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थानां क्षेत्र अंतर्गत पटुआहा पुला के पास की बतायी जा रही है।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बतातें चलें की मृतक की पहचान पिता बिसो सुतिहार के पुत्र मनोज सुतिहार उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है।मृतक बढई मिस्त्री का काम करता था और सहरसा से मजदूरी कर अपना घर बैजनाथपुर थानां क्षेत्र के तिरी चकला गांव वार्ड नं 12 जा रहा था।उसी दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से हादसा का शिकार हुआ।मृतक अपने पीछे 3 लड़की और एक लड़का को छोड़कर गया है।




