DM ने क्षेत्र का लिया जायजा, समस्या सुनकर समाधान का दिलाया भरोसा!

SHARE:

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

जमुई ठाढ़ी एवं पचीसी गांव पहुंचकर DM ने क्षेत्र का लिया जायजा, ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान का दिलाया भरोसा

जमुई विभिन्न प्रखंड कार्यालय के अलावा जमुई के अलग-अलग सुदूरवर्ती क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद बुधवार को डीएम लक्ष्मीपुर प्रखंड के ठाढ़ी एवं पचीसी गांव पहुंचे, जहां डीएम का काफिला पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोग आश्चर्य होकर डीएम को देखने लगे।इस दौरान डीएम ने क्षेत्र के चारों ओर घूमघूम कर जायजा लिया। साथ ही क्षेत्र के वास्तु स्थिति से भी अवगत हुए।और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की भी जानकारी ली।उंसके बाद डीएम ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी।ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में बिजली और सड़क कि बड़ी समस्या है।जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसके अलावा कई ग्रामीणों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिलने कि भी बात कही।जिसको लेकर डीएम राकेश कुमार ने सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और ग्रामीणों की समस्या को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया।वहीं समस्या को लेकर लक्ष्मीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार भी लगाई।
डीएम के इस कार्य को ग्रामीणों ने खूब सराहा और हर संभव मदद की उम्मीद जताई। इस अवसर पर डीएम राकेश कुमार ने बताया कि वे लगातार प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गांव के घर तक पहुंचे इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है।
लक्ष्मीपुर प्रखंड के ठाढ़ी एवं पचीसी गांव के ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या बिजली और पानी की है। वन विभाग के द्वारा एनओसी देने के बाद सड़क और बिजली की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा ग्रामीणों की जो भी समस्याएं होंगी उसका निराकरण किया जाएगा

वाइट -जिला आधिकारी जमुई

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें