:- रवि शंकर अमित
-बाढ़ थाना अंतर्गत बिचली मलाही में उत्पाद थाना के पास सड़क किनारे मिला शव, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोग शव की पहचान में जुट गए जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया, घंटो सड़क जाम रहने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोग और परिजन के द्वारा उत्पाद थाना पर मृतक को पड़कर लाने और उसकी हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया, जिसके बाद गुस्साए भीड़ ने उत्पाद थाना का घेराव किया वहीं पुलिस जब शव को गाड़ी में लादकर ले जाने लगी तो लोग आक्रोशित हो गई. और पूलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. पुलिस ने अपनी सूझबूझ से किसी तरह जाम को हटाया और एनएच पर वाहनों का परिचालन शुरू करवाया गया. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था मृतक का नाम राजाराम बताया जा रहा है और वह मोकामा के मोर गांव का रहने वाला था, उत्पाद विभाग थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद है उत्पाद थाना के पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और जिस किसी को भी पकड़ कर लाया जाता है सभी की एंट्री की जाती है और किसी भी शराब पिए हुए व्यक्ति के साथ मारपीट नहीं की जाती है वहीं बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात शव बरामद होने की सूचना मिली थी इसके बाद सत्यापन हेतु पुलिस टीम को भेजा गया जबकी परिजनों को आशंका है कि मृतक के साथ किसी प्रकार की अनहोनी हुई है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा!
बाइट- ग्रामीण
बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह
बाढ़ उत्पाद थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार!




