बिहार में डीजीपी को कोई पावर नहीं, सीम के चमचे चढ़ावा लेकर करते हैँ ट्रांसफर पोस्टिंग – तेजस्वी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में बिहार के डीजीपी को कोई पावर नहीं है. उनके किसी भी रिकमेंडेशन को नहीं माना जा रहा है और मुख्यमंत्री के अगल-बगल जो चमचे बेलचे हैं वह खुलेआम पोस्टिंग कर रहे हैं और पोस्टिंग किस तरह से हो रहा है यह सब को पता है. जदयू के द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग में तेजस्वी यादव के उसे आप पर जिसमें उन्होंने कहा है कि पैसे लिए जा रहे हैं नीरज कुमार ने कहा ताकि सबूत लाकर के दीजिए आर्थिक अपराध इकाई से जांच करेंगे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि छोड़िए कहां क्या हो रहा है सबको पता है इन बातों पर बात करना बेकार है बिहार के डीजीपी के पास कोई पावर नहीं है उनके एक रिकमेंडेशन को नहीं माना जा रहा है और मुख्यमंत्री के चमचे बेचे जो अधिकारी हैं वह चढ़ावा लेकर पोस्टिंग कर रहे हैं.

बंगाल में भाजपा के द्वारा आज फिर बंद बुलाए जाने पर उन्होंने कहा यूपी में कब होगा यूपी में अपराध इतना बड़ा हुआ है वहां बंद कब होगा बिहार में इतना अपराध बढ़ा हुआ है यहां कब होगा. बिहार में इतना ज्यादा बलात्कार हो रहा है यहां कब होगा सत्ता में बैठी है बीजेपी इन लोगों के कहनी में और कथनी में बहुत फर्क है. इनका काम है सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाना. भारतीय जनता पार्टी को अपना भी इतिहास जानना चाहिए

उत्तर प्रदेश में कई रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने पर उन्होंने कहा कि नाम बदलने से क्या होगा नाम बदलने से दुर्घटना रुक जाएगी क्या आप ही बता दीजिए क्या अगर नाम बदलने से दुर्घटना रुक जाए तो क्या रुक जाएगी दुर्घटना

बाइट:—तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें