डूबे युवक का शव पोखर से बरामद- परिवार में मची चीख पुकार!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

मुज़फफरपुर का साहू पोखर में हर वर्ष डूबने से कई लोगो की मौत हो जाति है, वही बीतें 26अगस्त को एक व्यक्ति की मौत नगर थाना क्षेत्र के साहू पोखर में डूबने से हो जाति है हालाकि डूबने के बाद लगातार खोजबीन जारी था, इसी दौरान बुधवार को उक्त व्यक्ति का शव पोखर में पानी से ऊपर निकला, जिसके बाद लोगो की भारी भीर उमर परी, इधर परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई, मृतक युवक की पहचान पुरानी गुदरी साहू रोड चतुर्भुज मेमोरियल ट्रस्ट निवासी संजीत रजक के रूप में हुई, वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुटी.

इधर समाजसेवी संजय रजक ने मीडिया के माध्यम से साहू पोखर की सुरक्षा पोखर की गहराई कम किया जाए, लोहा का बैरकेटिंग किया जाए, पानी कम कराया जायेगा, 24 घण्टा गोता खोर की व्यवस्था किया जाए ताकि किसी व्यक्ति की डूबने से मौत न हो फिर से मै आप मीडिया के माध्यम से साहू पोखर की सुरक्षा की माँग करता हूँ ताकि आने वाली समय मे ऐसी घटना न घटे..

बाइट:-मृतक का पिता, मुन्ना रजक(आसमानी tisrt में)
बाइट:- समाजसेवी संजय रजक

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें