जन्माष्टमी मेला के दौरान हथियार लहराते  बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत
नवाने गांव में जन्माष्टमी मेला के दौरान देर रात 5 से 10 की संख्या में आए युवकों में से एक युवक ने हथियार लहरा दिया। हथियार लहराते हुए देख कर पूजा कमेटी के सदस्यों और गांव के लोगों ने युवक को मुस्तैदी से धर दबोचा। हथियार लहराने के बाद मेला का माहौल कुछ देर के लिए अफरातफरी का हो गया। हथियार लहराने के साथ ही युवक को धर दबोचने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर हथियार और दबोचे गए युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना लाकर युवक से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार युवक की पहचान लखनौर थाना क्षेत्र के सोनरे गांव का ठकाई यादव के 20 वर्षीय पुत्र देवनाथ यादव के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में युवक ने सोनरे गांव के ही कोयरा यादव के पुत्र विकास कुमार यादव का नाम अपने साथ मेला में होने का बात बताया है। बाकी साथियों का नाम वे नहीं बता रहा जिस कारण पुलिस युवक से बाकी साथीयों के संबंध मे लगातार पुछताछ कर रही है।
प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया है कि 4 से 5 मुस्लिम युवक और एक से दो हिंदू युवक था जो मेला में हो हंगामा कर रहा था और बाद में पिस्टल लहरा दिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है। उसके साथ कौन कौन लोग थे, पिस्टल कहां से उसके पास आया, वे लोग घटना को कहां अंजाम देने वाले थे इन सारे सवालों को लेकर लगातार पूछताछ जारी है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें