गौ सेवकों की बैठक में बंद पड़े गौशाला को पुन: संचालित करने का लिया गया संकल्प!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय में शहर के दर्जनों गौसेवकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुजी गौतम ऋषि ने किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार बीजेपी आईटी सेल प्रभारी रवि रौशन, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नेता अजय कुमार, भाजपा नेता कुंदन प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं गौ प्रेमी भी उपस्थित रहे। जहां सभी लोगों ने एक मत हो पूर्व में जयनगर सहर में संचालित श्री कृष्ण गौशाला को पुन: सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने की इच्छा व्यक्त किया। बैठक में जयनगर के प्रमुख समाजसेवी एवं बिहार ग्राम रक्षा दल के अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने बैठक में उपस्थित लोगों का ध्यान प्रशासन की लापरवाही की तरफ आकृष्ट कराया। तो वहीं समाजसेवी एवं गौ प्रेमी अनिल बैरोलिया, गिरधर श्राफ, नारायण जी यादव, दिनेश कुमार जांगड़, माले नेता भूषण सिंह सहित सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। गुरु गौतम ऋषि ने बैठक मे उपस्थित लोगों के विचारों को गंभीरता से सुना और लोगों को आश्वासन व भरोसा दिलाते हुए अपने संबोधन मे कहा कि जल्द ही हम इस दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे और जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर प्रभावी कदम उठाएंगे। आगे गुरु गौतम ऋषि ने लोगो के विचारो को सुनने के बाद अपना प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जयनगर में संचालित इतने पुराने गौशाला का इस अवस्था में होना दुर्भाग्य की बात है। निश्चित ही हम सभी लोग मिलकर इसके पुनर उद्धार को लेकर प्रयास करेंगे और जल्द ही हम यहां एक सुव्यवस्थित गौशाला संचालित करेंगे। उन्होंने कहा आज जन्माष्टमी का पवित्र अवसर पर हम सभी लोग यहां गौसेवा के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। जो निश्चित ही एक शुभ और सुखद संकेत है। इस के साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को आश्वासन व भरोसा दिलाया कि वे जयनगर के ऐतिहासिक गोशाला के पुनर उद्धार को लेकर प्रशासन के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस विषय को प्रमुखता से रखेंगे और जल्द ही गौशाला को पुन: संचालित किए जाने को लेकर हमें कामयाबी मिलेगी। उक्त बैठक में संयोजक के तौर पर संबोधित करते हुए समाजसेवी दीपशिखा सिंह ने कहा कि इस बैठक में गोशाला से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। जिस तरह शहर के गणमान्य लोगों ने बैठक में गौशाला के पुन: संचालन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है, वह इस बात को लेकर शुभ संकेत है। हमें पुरा भरोसा है कि अब निश्चित ही गौशाला का पुनरुत्थान होकर रहेगा। आपको बता दें कि अखिल भारतीय गौशाला एवं गुरुकुल अनुसंधान संस्थान बिहार के साथ ही देश के 22 राज्यों और 7 देशों में संचालित है। इन सभी जगहों पर संस्था गौसेवा को लेकर तत्पर है।बैठक में हनुमान प्रसाद मोर, सुरेंद्र महतो, अमित कुमार, रामवृक्ष महासेठ, राजेश महतो, ओम प्रकाश सिंह, मनीष सिंह यादव ,दीपशिखा सिंह ,सुधीरा यादव अनिला पासवान ,सहित शहर के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें