जिस दिन पूरी ताकत तेजस्वी यादव को मिल जाएगी,लोग देखेंगे अराजकता पर कैसी कार्रवाई होगी- जगदानंद सिंह!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान

राजद में मिलन समारोह का आयोजन

मैं कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर देख रहा था, कई नेता राजद छोड़ रहे हैं

जिस दिन पूरी ताकत बिहार की तेजस्वी यादव को मिल जाएगी,पूरा बिहार देखेगी

पूरे बिहार के लोग देखेंगे की अराजकता पर कैसे कार्यवाही होती है

पगड़ी धारी से राष्ट्रीय जनता दल नहीं चलती है

मैं बधाई देता हूं नहीं साथियों को आपके आने से राष्ट्रीय जनता दल में मैं स्वागत करता हूं

जो गरीब है उन्हें हम कभी निराश नहीं होने देंगे

श्याम रजक के राजा छोड़ने पर बोले जगदानंद सिंह

मोहरा वाले बयान पर बोले ये कोई विषय नहीं है

बिहार की विरासत को हम किसी को गिरवी नहीं रखने देंगे

अनंत सिंह के नीतीश से मिलने पर नीतीश जी का चेहरा फ़सानी और बचाने वाला चेहरा है

बाइट
जगदानंद सिंह
प्रदेश अध्यक्ष राजद

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें