तेजस्वी आरोप करें साबित, उन्हें अपना दायित्व निभाना चाहिए – विजय सिन्हा!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

विजय कुमार सिंह उपमुख्यमंत्री बिहार

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ” ट्रांसफरट पोस्टिंग के मामले में अगर किसी पर शक है तो तेजस्वी यादव जी को बोलना चाहिए, तेजस्वी यादव जी सिर्फ ट्वीट करके विपक्ष पर कमेंट करते हैं यह ठीक नहीं है अगर ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में कोई भी मिला हचा है तो उनको सामने आना चाहिए ना कि दिल्ली सिंगापुर और कई जगह से बैठकर वह सिर्फ ट्वीट के जरिए ही यह जानकारी दें, जब हम भी नेता प्रतिपक्ष के रूप में रहे हैं तो पूरे राज्य में घूम-घूम कर कमीयो को निकलते थे और उसको सामने रखते थे लेकिन यह तो सिर्फ ट्वीट के जरिए ही अपनी बातों को कहते हैं,

वहीं बांग्लादेश मेंहुएनरसंहार औरवहां के लोगों कोदिए गए प्रताड़ना के बारे मेंकहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादवऔर अरविंद केजरीवाल जब बांग्लादेश में अत्याचार हो रहा था दुकान जलाई जा रही थी तब यह चुप क्यों थे इसका जवाब देना चाहिए ,

बाइट -उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह

Join us on:

Leave a Comment