दरधा एवं जमुने नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण शहर के कई ईलाके जलमग्न!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद जिला मुख्यालय के बीचों-बीच बह रही दरधा एवं जमुने नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण शहर के निचले इलाके के लोगों के बीच अपरा तफरी का माहौल कायम हो गया है ।दरधा नदी पर बना जाफरगंज के पास पुलिया पर पानी का तेज बहाव हो रहा है ।शहर से जाफरगंज मोहल्ले के जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं। प्रशासन के द्वारा अब तक किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं किया जा सका है। जिसके कारण लोग जान अपना जोखिम में डालकर नदी के पानी जो पुलिया पर चढ़ गया है उसे पर कर रहे हैं ।नदी में आए तूफान के कारण जाफरगंज मोहल्ले के लगभग दो दर्जन से अधिक घरों में बाढ़ का पानी भी घुस गया है। इलाके के नदी के किनारे बसे दर्जनों घरों के लोग अपने-अपने घरों से सामान बाहर निकल रहे हैं। लोग ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि जहानाबाद जिला मुख्यालय के बीचो-बीच से दरधा एवं जमुने नदी गुजरी है। इस नदी के दोनों किनारे लोग अतिक्रमण कर घर बना लिए हैं ।कई घर जो नदी के किनारे हैं उन घरों में पानी घुस गई है कई घरों में पानी बाढ़ का घुसने के कगार पर हैं ।आसपास के लोगों ने बताया कि रात्रि में अचानक दरधा एवं यमुने नदी में पानी का जलस्तर में वृद्धि हुआ और देखते ही देखते कई घरों में पानी घुसने लगा पानी को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। सबसे भयावह स्थिति जाफरगंज जाने वाली पुलिया का बना हुआ है। जहां पुल पर पानी चढ़ जाने के बावजूद लोग पुल पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।पैदल साइकिल ऑटो से पुलिया पार कर रहे हैं नदी का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें