अवैध देशी मास्केट के साथ एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार

सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई आयी सामने। एक अवैध देशी मासकेट के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार। शनिवार को साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

सहरसा जिले के पतरघट थानां की पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।जहां बीते कल शुक्रवार को रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 देशी मासकेट ,1 जिंदा कारतूस,1 मोटरसाइकिल बरामद किया।आज शनिवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया की बीते कल शुक्रवार को रात्रि गस्ती के दौरान पतरघट थानां को गुप्त सूचना मिली की गोविंद मध्य विद्यालय गोलमा पश्चिम स्थित शंभु झा के घर के पास हेमंत कुमार नामक अपराधी देशी मासकेट के साथ खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंद मध्य विद्यालय गोलमा पश्चिम स्थित शंभु झा घर के पास पहुंचा तो पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ खड़ा देखा।और गस्ती दल को देखकर भागने लगा।गस्ती दल के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।जब गिरफ्तार युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 1 देशी मासकेट ,1 जिंदा कारतूस,1 मोटर साईकिल बरामद किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पकड़ाए गए युवक का नाम हेमंत कुमार साजन है पिता का नाम कुमोद झा उर्फ पटपन झा है जो गोलमा पश्चिम वार्ड नं2 पतरघट का रहने वाला बताया जा रहा है।इस युवक का आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार युवक को आर्म्स एक्ट के तहत पतरघट थानां में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

BYTE :- साइबर डीएसपी अजित कुमार।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें