:- रागिनी शर्मा !

बख्तियारपुर: बख्तियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमरेश प्रसाद सिन्हा ने सुरक्षा कबच रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संदर्भ में अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन पटना की ओर से टीकाकरण की जागरूकता के उद्देश्य से यह रथ भेजा गया है जो प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण इलाकों में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोविड टीका लेने के प्रति जागरूक करने का काम करेगा। इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी के साथ एडिशनल एसडीओ राजेश कुमार,डीसीएलआर और स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।