:- न्यूज़ डेस्क!
विश्व श्रावनी मेला में सावन के दौरान बिजली विभाग के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैँ! मामला बांका जिले के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कटोरिया का है जहाँ सावन में अवैध वसूली का अधिकारीयों पर गंभीर आरोप जिन पर लगाया गया है उनमे कार्यपालक विद्युत अभियंता कुमार सौरव (EEE )के नेतृत्व में कटोरिया के सहायक विद्युत अभियंता दिलीप कुमार ( AEE )और JEE युवराज कुमार दोनों अपने सहयोगियों के द्वारा कावरिया पथ में धौरी से दुम्मा तक लगने वाले अस्थायी दुकानों एवं सेवा शिविरों सहित धर्मशालाओं को अस्थायी विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर मनमाने ढंग से मोटी अवैध वसूली का आरोप लगा है, लोगों का कहना है की मनचाहा रूपया लेकर अपने मनमुताबिक कम वाट का रसीद काटकर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है जो दुकानदार रुपये देने में असमर्थता जाहिर किया उससे भी जबरन रुपये लिया गया है और कोई रसीद भी नहीं दिया गया है रसीद काटने में जमकर अनियमितता बरती गईं जिसकी जाँच यदि मुख्यालय दुकानदारों से मिलकर अभी भी करे तो मामला स्पष्ट हो जाएगा।और दुकानदार से कितना रूपया लिया गया है मुख्यालय स्तर से बार-बार आदेश दिया जाता रहा है कि विभाग का छवि कभी भी धूमिल न हो लेकिन अधिकारियो द्वारा जमकर राजस्व संग्रहण में घोटाला किये जाने का गंभीर आरोप दुकानदारों द्वारा लगाया गया है, लोगों का कहना है की अधिकारीयों द्वारा अखबारों में झूठी जानकारी दी गईं है कि 615 नियमित मीटर युक्त उपभोक्ताओं से लगभग 15 लाख रूपये का विपत्री करण हुआ है और इसे राजस्व संग्रहण में जोड़ दिया गया जबकि विपत्री करण से राजस्व संग्रहण अलग है और इनके द्वारा शीर्षक दिया गया 38 लाख रुपये राजस्व संग्रहण का,अब देखना ये होगा कि इस आरोप पर मुख्यालय स्तर से इसपर संज्ञान लिया जाता है या नहीं? कियोंकि ये राजस्व कि क्षति सहित विद्युत विभाग कि छवि धूमिल का मामला है!
