Search
Close this search box.

शौच के दौरान पोखर में डूबने दो बच्ची की मौत, शव बरामद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- न्यूज़ डेस्क!

ब्रेकिंग नालंदा।
तेलमर थाना क्षेत्र के मोहन खंधा गांव के पास नदी में डूबने से दो बच्चियों की हुई मौत।शौच के दौरान हुई घटना।गोतोखोरो की मदद से शव को निकाला गया बाहर।ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

:पूरा नालंदा जिला में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है लेकिन तेलमर थाना क्षेत्र इलाके में दो बहने का शव एक साथ मिलने से आसपास का माहौल गमगीन हो गया है।
मामला मोहनखंधा गांव का है। जहां बीते शाम नहाने के दौरान दो सहेलियां नोनई नदी की तेज धार में बहकर लापता हो गईं थी। घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गोताखोरों को बुलाकर दोनो बच्ची की तलाश शुरू की। करीब 12 घंटों अथक प्रयास के बाद बच्चियों का शव बरामद किया गया। डूबी बच्चियां 8-9 साल की करिश्मा और प्रीति हैं। घटना के बाद से बच्चियों के परिवार में मातम है। वही थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने बताया कि दोनों बच्चियां खंधा में खेल रही थीं। खेलने के बाद दोनों गांव से गुजरी नोनई नदी में नहाने चली गईं। जहां पानी की तेज बहाव में दोनों बहकर डूब गईं। गोताखोर बच्चियों की तलाश में जुटी और शव को बरामद किया। थानाध्यक्ष ने कहा की अग्रिम कार्रवाई जारी है।

बाइट।परिजन
बाइट परिजन

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें