रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के तौर पर निशिकांत भारती ने पद भार ग्रहण किया। श्री भारती इस से पहले बेगूसराय में ट्रेफिक डी एस पी तौर पर पद स्थापित थें। मौके पर उपस्थित पत्रकारों से उन्हें कहा है की अनुमंडल क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर उनका नजर रहेगा। अपराधिक घटना के रोक थाम को लेकर और अपराधीयों को धर पकड़ को लेकर रिसोर्स डेवलप कर जहां काम किया जाएगा। वही आगे इन्होंने बताया है कि आम जनता के लिए उनके कार्यकाल का दरवाजा खुला रहेगा। लोगों को कानून के माध्यम से न्याय दिलाना उनके प्राथमिकता में है। वही निवर्तमान डी एस पी दिवेश बेनीपट्टी में अपने अल्प कालीन सेवा देने के बाद पटना मुख्यालय के विशेष शाखा डी एस पी के रूप में पद भार ग्रहण किया है। ने डी एस पी के रूप में पद भार ग्रहण करने के साथ ही श्री भारती के लिए अपने कार्य क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध खास कर चोरी, हत्या और शराब कारोबार को रोकना चैलेंज के तौर पर होगा।