रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा में मोतिहारी के गोपाल शाह स्कूल में एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है मुन्ना भाई ने अपना नाम। राकेश कुमार बताया है वही वह पटना का रहने वाला बता रहा है
गिरफ्तार राकेश कुमार बमबम झा की जगह गोपाल शाह परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था ।वही पकड़े जाने के बाद मोतिहारी पुलिस चंदमारी मुहहले में कई लॉज को खंगाला। वही पकड़े गए राकेश कुमार की जब सिग्नेचर और फोटो मिलान किया गया तो मिलान नही हो पाया । पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है वही मुन्ना भाई से पूछ ताछ कर रही है ।मोतिहारी में हक़र परीक्षा केंद्र पर बेहतर इंतजाम।किया गया था वही पुलिस की नजर हर गतिबिधि पर थी। पुलिस गिरफ्तार मुन्ना भाई की निशानदेही पर कई घरों की।तलाशी ली है एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि एक।कि गिरक़्फ्तारी हुई है इसकी पूरी जांच की जा रही है
बाइट :—- अभिषेक कुमार,D S P