बिहटा एयरपोर्ट की बाधाएं हुईं दूर, केंद्र सरकार ने 1413 करोड़ रुपये का किया आवंटन- सम्राट!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

*जरूरी जमीन भी जिला प्रशासन बहुत जल्द उपलब्ध कराएगा

पटना, 16-08-2024

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की पहल पर बिहटा एयरपोर्ट की बाधाएं दूर हो गई है। केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 1413 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है।

श्री चौधरी ने कहा कि हवाईअड्डा के विस्तार के लिए अपेक्षित जमीन जिला प्रशासन शीघ्र ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी को उपलब्ध करा देगा। राशि और जमीन की उपलब्धता के बाद एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हवाई यातायात पर बोझ बढ़ने के बाद पटना में एक और एयरपोर्ट की मांग वर्षों से की जा रही थी, जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2015-16 में बिहटा स्थित वायुसेना के एयरबेस को हवाईअड्डा बनाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए हवाईअड्डा प्राधिकरण ने राज्य सरकार से जमीन की मांग की गई थी।

श्री चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए अब तक 108 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। इस पर चारदीवारी भी बन चुकी है। हालांकि, जिस आठ एकड़ जमीन पर पेच फंसा था, उसे भी शीघ्र क्लीयर कर एयरपोर्ट ऑथिरिटी को जल्द ही सौंप दिया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment