भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बताया क्रूर मुख्यमंत्री!

SHARE:

:- रवि शंकर शर्मा!

पश्चिम बंगाल नहीं संभल रहा, ममता बनर्जी इस्तीफा दें : अजय आलोक

पश्चिम बंगाल में मेडिकल की छात्रा के रेप के बाद हत्या पर घमंडिया गठबंधन चुप क्यों : अजय आलोक

पटना, 16 अगस्त। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने पश्चिम बंगाल में मेडिकल पीजी की छात्रा के रेप और उसकी हत्या को लेकर घमंडिया गठबंधन की चुप्पी पर सवाल उठाए है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को ‘क्रूरता बनर्जी’ बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव रेप की बाद हत्या की घटना पर चुप है, राहुल गांधी खटाखट पैसा दे रहे थे लेकिन इस घटना के बाद चुप्पी साध ली है। लड़कियां लड़ सकती हैं कहने वाली प्रियंका गांधी इस घटना पर बोल नहीं पा रही है, यानी पूरा घमंडिया गठबंधन चुप है। कोई कुछ बोल नहीं रहा है।

बिहार भाजपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग भी देश के नागरिक हैं। बांग्लादेश की घटना के बाद वहां के लोग भी उद्वेलित और परेशान हैं।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीजी की स्टूडेंट एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित नहीं है। उसकी रेप के बाद हत्या कर दी जाती है और उसके माता पिता को आत्महत्या की बात बताई जाती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीमेन की पुष्टि के बाद भी फॉरेंसिक जांच नहीं कराई जाती है। 13 घंटे बाद भी पुलिस जांच नहीं कर पाती है। पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट ने इस संगीन मामले को देखते हुए प्रदेश प्रशासन को धत्ता बताया और कहा कि पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए इसकी जांच सीबीआई करे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि 15 अगस्त की रात 5000 असमाजिक तत्वों ने उस अस्पताल पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की जिससे जो सबूत हैं उसे मिटाया जा सके। इतिहास में शायद यह पहली घटना है जिसमे सबूत मिटाने के लिए ऐसा किया गया।

भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में पुरुष तो पुरुष महिला को भी नहीं छोड़ा जा रहा, जबकि मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल मे कन्विक्शन रेट दो प्रतिशत के करीब है।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि ममता बनर्जी से प्रदेश नहीं संभल रहा , उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

इस प्रेस वार्ता में भाजपा बिहार प्रदेश के मीडिया संयोजक दानिश इकबाल,भाजपा बिहार प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश “बबलु “, प्रभात मालाकार,बिहार चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ मृणाल झा उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें