चोरों का हौसला है बुलंद,लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी में चोरों का हौसला है बुलंद। जिले मे हरलाखी थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रविवार की रात लाखों की जेवरात चोरी की घटना दिया अंजाम। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिने गांव के राम पुकार साह के घर में अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद चूके से निकल भागा। घटना को लेकर पीड़िता रीता देवी ने बताया है कि पति प्रदेश में रहते है। रविवार रात वे अपने18 वर्षीय पुत्र के साथ घर मे सो रही थी। इसी दौरान रात करीब बारह बजे घर से जेवरात की चोरी के बाद। चोर दरवाजे से बाइक की चोरी करने का प्रयास करने लगा।इस दौरान बाइक नीचे गिर गया। बाइक गिरने की आवाज सुन कर जब गृहस्वामी ने शोर मचाया तो चोर बाइक को छोड़ भाग निकला। इसी बिच बगल के कमरे पर नजर परने पर देखा कि घर में रखे बैग से कान का झुमका, टप, पायल सहित करीब ढाई लाख का जेवरात की चोरी कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने बताई है कि चोर छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया। इधर घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी से पूछने पर उन्होंने बताया है कि पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें