रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के साथ ही जिले के कय अन्य प्रखंडो में जहां भूगर्भीय जल की स्तर निचे चलें जाने से पीने की पानी को लेकर लोगों को लगता काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है। पंडौल प्रखंड से सटे पंडौल बाजार के नजदीक पासवान मुहल्ले और मछूआरे मुहल्ले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल लाखों खर्च करने के बाद भी पुरी तरह से ठप्प रहने और चापाकल से पानी नहीं निकलने के कारण इन मुहल्ले के लोगों को पीने के पानी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो जिले में कय प्रखंड क्षेत्रो में नल जल निष्प्रभावी रहने और चापा कल से पानी नहीं निकलने से हाहाकार मचा हुआ है। इस बात को लेकर मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता, सहयोगी और सदस्यों ने जहां सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए मोर्चा खोल दिया और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से पंडौल के इन लोगों के लिए बिना देर किए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। जिसके फलस्वरूप कनीय अभियंता पी एच ई डी ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए अपने प्रयास से पीने के पानी को लेकर परेशान लोगों के लिए पानी का टैंकर भेजना सुरु कर दिया है। लेकिन भेजे गए पानी लोगों के पीने लायक नहीं है। मौके पर उपस्थित मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने इस गंदे पानी आपूर्ति पर खेद व्यक्त करते हुए उपस्थित कर्मचारी एवं ट्रेकर चालक को गंदे पानी लाने पर सचेत करते हुए कहा इस तरह की पानी का वितरण नहीं करें और लोगों को स्वक्ष व साफ पीने की पानी का व्यवस्था कर आम लोगों को उपलब्ध करायें। वही पानी लेकर आए कर्मी ने बताया है कि पंडौल के लिए सप्लाई किए जाने वाली पानी टंकी से ही वे लोग पानी भर कर लाया हैं। इस बात पर मिथिला वाहिनी संरक्षक श्री झा ने आक्रोश और दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आश्चर्य है कि इतनी गंदी पानी मिलने के बाद भी यहां कि जनता और जनप्रतिनिधि मौन एवं चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन के लिए पानी आवश्यक है। जिसके बिना जीवन की कल्पना व्यर्थ है और इस विषय पर सक्षम जनप्रतिनिधि मुखिया, जिला परिषद, विधायक, सांसद का पहल नहीं करना बहुत ही निंदनीय है। श्री झा ने टैंकर लेकर आये कर्मचारियों को कहा कि यहां के लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाया जाय। इस बात पर उन्हें आश्वस्त किया गया कि सुबह मधुबनी से साफ पीने का पानी लाकर यहां उपलब्ध करा दिया जाएगा। श्री झा ने इस बात की जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को फोन के माध्यम से दे दी है। बताते चलें कि यहां पानी की इतनी किल्लत है कि लोग अपने दैनिक कार्य को पूरा करने को लेकर उन गंदे पानी को भी लेता हुआ देखा जा रहा है। पानी वितरण में मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता, सहयोगी सहित अन्य स्थानीय लोगो ने भी शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से पिंटू रईस, राजेश मुखिया, संजीत मुखिया दर्जनों लोग मौजूद थे।