भारी मात्रा में हथियार व गोलीयों के जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

SHARE:

निभाष मोदी, भागलपुर

मकनपुर चौक नवगछिया से रेलवे स्टेशन जाने के क्रम में एसटीएफ़ ने धर दबोचा !

आज एसटीएफ पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो हथियार तस्कर भारी मात्रा में हथियार एवं गोली लेकर मकनपुर चौक से नवगछिया रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जाने वाला है तभी एसटीएफ पटना की टीम द्वारा अधोहस्ताक्षरी को इस सूचना से अवगत कराया गया, बिना देर किए अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर सिंधिया मकनपुर चौक पर छापेमारी किया गया तो दो व्यक्ति को 220 राउंड गोली के साथ गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त से उनके गिरोह के संबंध में पूछताछ की जा रही है ,इस संबंध में गोपालपुर थाना में कांड दर्ज किया गया है। बताते चलें की बरामद हुए हैं पॉइंट 315 बोर का गोली 220 पीस। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनके नाम है रौनक कुमार उनके पिता राजू राय यह सैदपुर थाना सालिमपुर जिला पटना का रहने वाला है वही दूसरा रंजय कुमार पिता साधु शरण, ग्राम टेका बीघा, थाना बख्तियारपुर जिला पटना का रहने वाला है। गिरफ्तारी व छापेमारी में शामिल पदाधिकारी थे दिलीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ,अशोक कुमार पुलिस उप अधीक्षक परिविक्षीयमान, वसंती टूडू पुलिस उपाधीक्षक परीविक्षिमान, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार थाना अध्यक्ष गोपालपुर थाना एवं एसटीएफ पटना।

पंचायत चुनाव को लेकर तो कहीं नहीं था साजिश!

इधर सूत्र बताते हैं कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी अपराधी से लेकर शराब माफिया तक सक्रिय हो गए हैं। और अपने आकाओं के जारी फरमान की तकदीर लिखने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। क्योंकि यहां के कई जानकार बताते हैं कि पंचायत चुनाव के वक्त ही नवगछिया की धरती कई बार रक्त रंजीत की गवाह है। खैर फिलहाल नवगछिया पुलिस ने इनको की ज्ञात को दबोच कर राहत की सांस ली है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें