अस्पताल जा रहे एक व्यक्ति से पिस्तौल दिखाकर माँगने लगा रंगदारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

अस्पताल जा रहे एक व्यक्ति से पिस्तौल दिखाकर अपराधी ने मांगा एक लाख की रंगदारी

मधुबनी में बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर अस्पताल जा रहे व्यक्ति से 1 लाख रुपए मंगा। रंगदारी देने से मना करने पर जान से मार देने का दिया धमकी। मामला नगर निगम क्षेत्र के गौशाला चौक का है। जहां बदमाश के द्वारा पिस्तौल दिखाकर एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति अपने बच्चों को लेकर अस्पताल के लिए जा रहा था। इसी दौरान गौशाला चौक पर बदमाश पिस्तौल दिखाकर उस से रंगदारी मांगने लगा। इस बात को लेकर जब पीड़ित ने बदमाश को बोला कि पैसा किस बात का दूं तो उसने जान से मारने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो तुमको गोली मार दूंगा। इसके बाद वे काफी डर गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा।
पीड़ित व्यक्ति की पहचान आदर्श नगर कॉलोनी गौशाला गौरछनी का मोहम्मद स्तियाद के रूप में हुई है। मोहम्मद स्तियाद के चिल्लाने की आवाज सुनकर गौशाला चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगो की भीड़ जमा होता देख बदमाश भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन लोगों ने भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया। वहीं इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही डायल 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक बदमाश किसी तरह वहां से अपना जान बचाकर भागने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़े गए बदमाश का वीडियो बनाया गया। जो वीडियो में बदमाश के कमर में साफ साफ देसी कट्टा दिख रहा है। वहीं पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस घटना के संबंध में जब नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया है कि अभी तक पीड़ित के तरफ से पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है। लेकिन पुलिस को सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें