भाजपा कार्यसमिति की बैठक में विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने लिया भाग!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक रविवार को दीन दयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में मंडल अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए खजौली के भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने कहा कि मातृभूमि भारत राष्ट्र की स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतीक है तिरंगा। राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिप्रेरणा से हम सभी यह सुनिश्चित करें कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त ) के अवसर पर खजौली विधानसभा के हर घर में भारत की आन, बान शान राष्ट्रध्वज ‘तिरंगा’ लहराएंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के लोगों से इसके लिए अपील करने का आह्वान किया। विधायक श्री प्रसाद ने आगे कहा कि इस अवसर पर हम सभी देश भक्तों को पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम में अपने अपने स्तर से सहभागी बनने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है। अमृतकाल में खजौली विधानसभा में तिरंगा- यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा -दौड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें, हमारे सांस्कृतिक गौरव, विरासत को तिरंगे से जोड़कर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की तस्वीर प्रस्तुत की जाएगी। इस कार्यक्रम से 15 अगस्त को लोग अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे, इससे उनमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता के साथ-साथ सम्मान का भाव बढ़ेगा। हृदय में देशभक्ति की भावना भी बढ़ेगा। इस कार्यक्रम से भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी। बैठक में हरिचंद शर्मा,संजय कुमार ठाकुर, संजय कुमार महतो, पंकज कुमार, राजा सिंह, राजन कुमार साह,पूनम देवी, रेणु देवी, रीना देवी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें