अस्पिरेशनल ब्लॉक खानपुर के तहत दिव्यांग रीना का  चयन, पीएम से मिलने जाएंगी दिल्ली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अरविंद कुमार

भारतवर्ष में चुने गए एस्पिरेशनल ब्लॉक में 561 प्रखंडों में से समस्तीपुर जिला का खानपुर प्रखंड भी आकांछी प्रखंड घोषित किया गया है, जिसके सामने संपूर्णता अभियान सर्वत्र जैसा महत्वपूर्ण लक्ष्य 90 दिनों में हासिल करना था,इसके अंतर्गत खानपुर प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग को तीन मापदंडों पर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी थी और शिक्षा कृषि और वाल विकास परियोजना को एक-एक मापदंड लक्ष्य के रूप में दिए गए हैं स्वास्थ्य विभाग ने आकांछी प्रखंड खानपुर के सभी तीनों इंडिकेटरों पर काम शुरू कर दिया और निर्धारित समय सीमा के अंदर ही दो इंडिकेटरों में हाइपरटेंशन और ब्लड शुगर स्क्रीनिंग में 100% लक्ष्य हासिल भी किया। गौरतलब हो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में आकांक्षी प्रखंडों के अन्य इंडिकेटर जैसे टीवी मुक्त भारत जैसे महत्वपूर्ण अभियान में भी सफलता पाई है। यहां कहानी है सुश्री रीना कुमारी की जिनके पिता सुरेंद्र महतो लुधियाना में काम करते हैं रीना कुमारी की उम्र 18 साल है और यह बसवरिया टोल पंचायत खानपुर दक्षिणी जिला समस्तीपुर बिहार में रहती है पहली बार जून 2022 में रीना कुमारी के बाएं कंधे के ठीक नीचे से काफी दर्द के साथ एक घाव बना जहां से मवाद का रिशव होने लगा। रीना कुमारी उस समय अपने पिता के साथ लुधियाना में रहती थी,दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लुधियाना में हड्डी रोग विभाग में इनकी जांच हुई,जहां इसे क्रॉनिक अस्थियों मेलाइटिस ऑफ लेफ्ट ह्यूमर्स डायग्नोज किया गया।जिसे देखने से यह पता चला कि उनके हड्डी और बाएं हाथ के कंधे के नीचे एक साइनस बन गया और इस साइनस का घाव बाहर से रिसने लगा।रीना कुमारी बाएं हाथ से कोई भी काम नहीं कर पा रही थी इसका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों से गुजरते हुए सरकारी अस्पताल में भी सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दरभंगा मेडिकल कॉलेज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना जैसे बड़े अस्पतालों में इनका इलाज हुआ।जहां डॉक्टरों ने इन्हें हाथ कटवा देने की सलाह दी । गरीबी और हाथ काटने के डर से रीना कुमारी खानपुर अपने गांव वापस आ गई और अपनी मां के साथ रहने लगी ।जहां सदर अस्पताल समस्तीपुर में जाकर उनका इलाज शुरू हुआ और उन्हें बताया गया कि आगे की दवाइयां उन्हें अपने ही प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर से ले लेनी चाहिए। रीना कुमारी 4 फरवरी 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में आई,जहां ओपीडी में इनका इलाज डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह ने शुरू किया और उनके पूर्व के जांच के आधार पर ओस्टियोमाइलाइटिस बीमारी के साथ-साथ कुछ अन्य टेस्ट कराए गए,जहां इनका टीवी का भी संक्रमण का पता चला।रीना कुमारी की माता से बात करने के बाद और उनकी सहमति देने के बाद अस्थि यक्ष के साथ-साथ ओस्टियोमाइलाइटिस में चलने वाली हायर एंटीबायोटिक उन्हें चलाया गया और इसके साथ ही साथ भारत सरकार और बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदत्त हायर एंटीबायोटिक जैसे मेरा पैनम, एमी पैनम, आदि विभिन्न प्रकार की एंटीबायोटिक इंजेक्शंस और कुछ विशेष प्रकार के कैल्शियम के साथ-साथ प्रोटीन आदि का इस्तेमाल रीना कुमारी के इलाज में किया गया। धीरे-धीरे रिजल्ट अच्छा मिलने लगा नवंबर 2023 में कराए गए परीक्षण के अनुसार रीना कुमारी टीवी मुक्त हो चुकी थी ओस्टियोमाइलाइटिस से बहने वाला मवाद 2 महीने पहले ही बंद हो चुका था इस तरह रीना कुमारी के इलाज में आशा टीथ सफलताओं को देखते हुए डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह और उनकी टीम में शामिल वरिष्ठ एएनएम नीलम कुमारी इंचार्ज एएनएम जूही कुमारी और इस इलाज के दिशा निर्देश तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश ठाकुर जो अभी वर्तमान में सिविल सर्जन मधेपुरा है का मनोबल काफी उच्च हुआ ।
अभी प्रधानमंत्री के द्वारा एस्पिरेशनल ब्लॉक आकांक्षी प्रखंडों के लाभार्थियों को 78 में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर बुलाने का जब निर्णय लिया गया तब प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विजय कुमार चंद्रा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से इंस्पिरेशनल ब्लॉक के मानकों के अनुसार किसी लाभार्थी का चयन कर नाम देने को कहा गया रीना कुमारी का नाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा नितेश कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष सुखाया गया और साथ ही संबंधित सभी इलाज के साक्ष्यप भी दिए गए तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर श्री विजय कुमार चंद्र की अनुशंसा पर जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर और जिलाधिकारी समस्तीपुर ने नीति आयोग के समक्ष खानपुर प्रखंड से रीना कुमारी का नाम का प्रस्ताव रखा जिसे विस्तृत अध्ययन के बाद नीति आयोग के द्वारा स्वीकार कर लिया गया इसी क्रम में रीना कुमारी 12 अगस्त को दरभंगा से दिल्ली की उड़ान भरेंगे और उनके साथ उनकी माताजी श्रीमती श्यामा देवी भी जाएगी रीना कुमारी और उनकी माता श्यामा देवी भारत सरकार के नीति आयोगकी अतिथि रहेगी और इन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह जो माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा लाल किले पर झंडा फहराकर मनाया जाता रहा है की विशेष अतिथि का दर्जा दिया गया है और यह भारत सरकार की विशेष अतिथि के रूप में 16 अगस्त 2024 के दोपहर तक रहेंगे इनके वापसी का इंतजाम और उनके जाने का इंतजाम और इनका समस्त खर्च भारत सरकार उठा रही है इलाज में अप्रत्याशित सफलता एवं मानव सेवा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कानपुर की पूरी टीम अपने आप को गौरवनवित्त महसूस करती है
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा नितेश सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि विज्ञान का प्रयोग अगर सही इस्तेमाल सही निष्ठा के साथ किया जाए तो स्वयं महादेव भी उसे कल को टाल देते हैं रीना कुमारी के केस में स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा दी गई सभी सुविधाओं का ईमानदारी से प्रयोग करके आज 18 वर्ष की आयु वाली सुश्री रीना कुमारी के हाथों की रक्षा की जा सकी इसके लिए भारत सरकार और बिहार सरकार के साथ-साथ कर्मठ जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विजय चंद्र और सिविल सर्जन समस्तीपुर डॉक्टर एसके चौधरी को बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित किया गया

Leave a Comment

और पढ़ें