पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिला 20 सूत्री कमेटियों की घोषणा के साथ ही विरोध भी शुरू हो गया है। विरोध के स्वर सतारूढ़ दल में उठ रहे हैं। जिला बीस सूत्री कमिटी में जगह नहीं मिलने से जेडीयू नेताओं में आक्रोश है।
जेडीयू के निवर्तमान उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी सह संस्थापक वीर कुंवर सिंह विकास मंच के महेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि जिला 20 सूत्री कमेटी में वैसे कुछ लोगो को स्थान दिया गया है, जिनकी पार्टी में ही कोई पहचान नहीं है और तो और जातीय समीकरण का भी ख्याल नही रखा गया है। उन्होंने कहा कि राजपूत,ब्राह्मण,कायस्थ,वैश्य आदि जातियों को 20सूत्री में शामिल नहीं करना एक साजिश है। उन्होंने कहा कि जिला नेतृत्व ने जेडीयू प्रदेश नेतृत्व को अंधेरे में रखकर लिस्ट पर मोहर लगवाई है। इसमें कुछ लोगो को यह पद सिर्फ और सिर्फ गणेश परिक्रमा करने के कारण मिला है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जाति विशेष को लगातार टारगेट कर उपेक्षित करना कुछ लोगों के प्रभाव में आकर कमेटी का निर्माण करना निंदनीय है जो वर्ग लगातार एनडीए गठबंधन का सबसे बड़ा सहयोगी रहा है इसको नजर अंदाज करने से आने वाला चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है इस तरह का भेद भावपूर्ण रवैया कतई सही नहीं है। प्रदेश नेतृत्व से आग्रह किया है कि वैसे लोगों को चिन्हित कर कारवाई करें एवं कमेटी के चयन पर पुनर्विचार करें।वह जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं एवं खासकर वैसे समीकरण के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। इस निर्णय के खिलाफ आर–पार की लड़ाई लड़ेंगे।
विरोध करने वाले अन्य लोगो में जेडीयू के निवर्तमान उपाध्यक्ष संजय गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष केशरी कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष(व्यवसाई प्रकोष्ठ) नितियानंद कुमार गुप्ता निवर्तमान महासचिव क्रमशः राजीव नयन ,संजीव कुमार सिंह,उपेन्द्र सिंह एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गुप्ता,रमेश केशरी, दुखन स्वर्णकार आदि शामिल है।