रिपोर्ट – अरविंद कुमार
भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक से 22 अगस्त को अंचल-प्रखंड घेराव को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय
प्रीपेड मीटर से उपभोक्ता परेशान, मीटर लगाने पर रोक लगे-सुरेंद्र
प्रखंड के बाघी एवं आधारपुर पंचायत को प्रस्तावित कर्पूरीग्राम में शामिल करने पर पंचायतवासी की सहमति जरूरी- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये परिवारों को देने, मोसमाती, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन 4 रुपये करें सरकार-आसिफ होदा
गरीबों को वासभूमि, पक्का मकान मिले-मो० एजाज
ताजपुर/समस्तीपुर
11 अगस्त 2024 22 अगस्त को अंचल-प्रखंड घेराव को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर गांव-टोला में जनता बैठक करने, चौक-चौराहे पर नुक्कड़ सभा करने, लाउडस्पीकर प्रचार करने आदि का निर्णय रविवार को जनता मैदान में भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मो० एजाज, संजीव राय, मो० कयूम, मो० अबुबकर, शंकर महतो, परवेज कलीम, अरशद कमाल बबलू, मनोज कुमार सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
जनता को लूटने वाला त्रुटिपूर्ण प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, प्रति परिवार को 2 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने, दाखिल-खारिज एवं एलपीसी में घूसखोरी पर रोक लगाने, मनरेगा, सीडीपीओ कार्यालय एवं थाना में घूसखोरी पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर 10 दिनों का विशेष अभियान चलाकर गांव-टोला में जनता बैठक करने, चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा करने, जनसंपर्क अभियान चलाने, पर्चा वितरण करने समेत अन्य जनहितैषी फैसला लिया गया।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने भाकपा माले सुंदर एवं विकसित ताजपुर बनाने के मिशन पर काम कर रही है। ताजपुर वासी भाकपा माले को और मजबूत बनाएं ताकि जनहितैषी मुद्दे की समाधान को लेकर संघर्ष तेज किया जा सके।
बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर ताजपुर प्रखंड के बाघी एवं आधारपुर पंचायत को प्रस्तावित कर्पूरीग्राम प्रखंड में शामिल करने पर पंचायतवासी की सहमति लिया जाना चाहिए।