मुंबई में मंदाकिनी ने अमिय कश्यप को दिया “इंडियन यूथ आईकॉन अवॉर्ड”।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- न्यूज़ डेस्क!


बिहार की सभी पाँच क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में अभिनय करने वाले पहले अभिनेता अमिय कश्यप को राम तेरी गंगा मैली फेम मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी ने इंडियन यूथ आईकॉन अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया।शनिवार की संध्या मुंबई के विले पार्ले वेस्ट स्थित सहारा स्टार होटल के सभागार में शीबा मिडिया द्वारा आयोजित भव्य समारोह में देशभर के दो दर्जन चुनिंदा शख्सियतों को सम्मानित किया गया।अमिय कश्यप को उनकी पिछले वर्ष देशभर में प्रदर्शित हुई हिंदी फीचर फ़िल्म रोमांटिक टुकड़े में बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह के बाद अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि सम्मान से कलाकारों का उत्साह बढ़ता है एवं निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री मंदाकिनी ने कार्यक्रम के आयोजकों को ऐसे सार्थक एवं सकारात्मक कार्यक्रम कराने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने अभिनय के दिनों के कुछ संस्मरण भी सुनाये।मौके पर आयोजक शीबा शेख, गणेश साहू, फ़िल्म निर्देशक रघुवीर सिंह धाकड़, कास्टिंग डायरेक्टर आशीष झा आदि थे।

Leave a Comment

और पढ़ें