रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
शराब तस्कर डाल डाल तो पुलिस पात-पात फिर एक शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तर
– मधुबनी जिले के पुलिस ने लगातार इस कहावत को सत्य करते दिखाई दे रहा है कि शराब तस्कर डाल डाल तो पुलिस भी पात पात। ऐसे ही एक कार्रवाई करते हुए खिरहर थाना की पुलिस ने 215 बोतल शराब के साथ दो बाइक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक तस्कर मौके का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर का पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के चानन गांव का धनिक लाल मुखिया के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिरहर थाना के एसआई दिनेश कुमार सिंह दलबल के साथ गस्ती पर निकले हुए थे। इसी दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बालाराही गांव स्थित मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू किया जाने लगा। इसी बीच बौरहर चौक के दिशा से दो बाइक पर सवार शराब तस्कर शराब लेकर तेजी के साथ आ रहा था। दोनों बाइक सवार शराब तस्कर पुलिस को दूर से देख कर शराब सहित बाइक को छोड़ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे शराब तस्कर का पिछा किया और खदेड़ कर एक तस्कर को पकड़ लिया। वहीं दूसरा तस्कर मौके का पैदा उठा कर भागने में सफल हो गया। जिस के बाद पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के साथ ही दोनों बाइक को कब्जे मे लेकर तलाशी लिया तो 215 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब पाया गया। शराब सहित दोनों बाइक के साथ पकड़े गए शराब तस्कर को थाना लाया गया। जहां बिहार मद्दनीषेद एवं शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर फरार शराब तस्कर को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास किया जा रहा है।इस बाबत थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया है कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।