अवधेश कुमार / गोपालगंज
: गोपालगंज में रेडियो एक्टिव पदार्थ की बरामदगी के बाद मुंबई से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम पहुंच कर जांच शुरू कर दी है…कैलिफोर्नियम होने के संदेह की जांच के लिए यह टीम पहुंची हुई है….कड़ी सुरक्षा के बीच कुचायकोट थाने में परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम जांच में जुटी हुई है….
वहीं, बिहार एसटीएफ की जांच में यूपी का कनेक्शन भी सामने आया है…यूपी के कुशीनगर के खजांची कुशवाहा का नाम सामने आया है, जिसने तस्करों को रेडियोएक्टिव पदार्थ दिया था….फरार खजांची कुशवाहा के पास रेडियो एक्टिव पदार्थ कहां से आया, इसकी खुलासा के लिए पुलिस टीम यूपी में छापेमारी कर रही है….
बता दें कि शुक्रवार को गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस ने रेडियो एक्टिव पदार्थ को यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से बरामद किया था….जिसकी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 850 करोड़ रुपये आंकी गयी है….