रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड मुख्यालय स्थित कोशी परिसदन में भाकपा-माले का सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहां फारवर्ड ब्लाक के मधुबनी जिला अध्यक्ष रहे कामरेड नवल किशोर यादव ने अपने दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ भाकपा-माले का सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर सभी सदस्यों को शपथग्रहण भाकपा-माले के जिला सचिव -ध्रुब नारायण कर्ण ने कराया। मौके पर जिला स्थायी समिती सदस्य लक्ष्मण राय, योगनाथ मंडल, बिजय कुमार दास एवं बिशंभर कामत मौजूद थें।
सदस्यता ग्रहण के बाद भाकपा-माले,प्रखंड लिडिंग टीम,लौकही का गठन किया गया। जिस कमेटी का सचिव नवल किशोर यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। प्रखंड लिडिंग टीम ने हक दो-वायदों निभाओ आंदोलन को प्रखंड स्तर पर विशाल रुप देने, 250 पार्टी सदस्य बनाने एवं खेत ग्राम महा सभा का 5000 सदस्य बनाए जाने और दर्जनों गावों में पार्टी का ढ़ांचा खरा करने का निर्णय लिया गया।