रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
12 अगस्त तक चलेगी प्रतियोगिता।
मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 स्टेट रैंकिंग हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार 8 अगस्त 2024 को शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी दीपेश कुमार, एसडीओ सदर अश्विनी कुमार और जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने दीप प्रज्जवलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। चार दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल 12 अगस्त सोमवार को गिरधारी नगर भवन (टाऊन हॉल) के बैडमिंटन कोर्ट पर, मधुबनी में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में 22 जिले से ऑफिसियल सहित कुल 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें से 24 बालिका और 78 बालक अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन से पहले जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया, साथ ही वृक्ष देकर सभी को सम्मानित किया गया। अरविंद कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी मधुबनी ने हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के उदघाट्न के अवसर पर कहा कि पूर्व में भी यहां कई तरह के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सफल आयोजन होते रहे हैं। पूर्व के समय के आयोजन के तरह ही इस बार भी सुंदर व्यवस्था आज देखने को मिल रहा है। मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसियेशन के द्वारा इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलता है। श्री वर्मा ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए दूसरी बार रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, इससे पहले इसी वर्ष अप्रैल माह में पहली बार इसके पहले संस्करण का प्रतियोगिता हुआ था। अभी का मौसम बहुत ही सुहाना हो गया है, फिलहाल गर्मी भी कम हो गई है। मधुबनी जिला बाढ़ और जलजमाव से पीड़ित रहने वाला क्षेत्र है, लेकिन संयोग से इस बार बारिश थोड़ी कम हुई है, लेकिन मौसम अभी अनुकूल हो गया है। आगे श्री वर्मा ने कहा कि ओलंपिक में भी इस बार बैडमिंटन में पदक की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो न सका। उन्होंने बिहार के दूर-दराज क्षेत्र से आए हुऐ सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को शुभकामना दिया।
हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव, कृष्णा नन्द जयसवाल ने कहा कि मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन काफी सक्रिय है। पिछले 38 वर्षो में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है। जिनका श्रेय मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सहित सभी पदाधिकारियों को जाता है।
पुरूष एकल (अंडर 19) के स्पर्धा में पटना के प्रीतम राज ने मधुबनी के शिवम् कुमार को 21-11, 21-14 से पहले राउंड में हराया। वहीं गया के ईशान झा ने पहले राउंड में मधुबनी के अयान अली सिद्दीकी को 21-17, 21-07 से बक्सर के विराट कुमार ने गया के आरव सिंह को 21-19, 21-15 से समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी ने मुजफ्फरपुर के लक्ष्य कुमार को 21-05, 21-10 से पटना के अक्षर अथर्व ने भागलपुर के पीयूष कुमार को 21-10, 21-09 से हाराया। साथ ही मुजफ्फरपुर के चंद्रभान सिंह ने मोतिहारी के अक्षत सिंह को 21-13, 21-19 से, मुजफ्फरपुर के गगन गुंज ने पटना के हर्षित राज को 21-19, 21-12 से, समस्तीपुर के हर्षित राज ने मुंगेर के पराग सिंह को 22-20, 21-14 से, पटना के रणवीर सिंह ने मुंगेर के असहादुल्लाह को 21-18, 21-16, 21-19 से, मुजफ्फरपुर के रौनक कुंवर ने भागलपुर के गणेश कुमार राय को 21-15, 21-14 से और पटना के कार्तिक ने गया के अर्पित कुमार को सीधे सीटों में 21-14, 21-12 से हराया। प्रतियोगिता में शनिवार तक प्री क्वार्टर फाईनल तक के मुकाबले खेले जाऐंगे, जबकि रविवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के सभी मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव इंद्र भूषण रमण “बमबम”, वरीय खिलाड़ी, दिलीप झा, अजय धारी सिंह, अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार पंजियार, आदित्य कुमार, राहुल पंजियार, कल्याणी कुमारी, प्रियरंजन कुमार, पीयूष कुमार, शिवम् कुमार, अयान अली, यशवर्धन, अनिकेत, राजवंश सहित ने महत्वपूर्व भूमिका निभाई।




