अंतरजिला छह शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो पिस्टल तथा लूटे गए बुलेट बरामद!

SHARE:

रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा

गिरप्तार अपराधियो पर लूट सहित दर्जनों मामले बख्तियारपुर ,कटिहार तथा नालंदा जिले के विभिन्न थाने में दर्ज।

हथियार की भय दिखाकर बुलेट मोटरसाइकिल लूट कांड की हिसुआ पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है, लुटे गए बुलेट मोटरसाइकिल के साथ विभिन्न ठिकाने से छह शातिर अपराधियो को पुलिस ने दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी पटना,नालंदा,बेगूसराय जिला का बताया जाता है,शातिर अपराधियो पटना,कटिहार,नालंदा जिले में दर्जनों लूट सहित कई अन्य मामले की प्राथमिकी अभियुक्त है, एसपी अंबरीश राहुल ने पुलिस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में बताया हैं कि हिसुआ थाना कांड स 442/24 दर्ज लूट मामले में हिसुआ थानाध्यक्ष की नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर करवाई करने की आदेश दिया था, एसआईटी टीम के द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल लूट कांड का उद्भेदन करते हुए लूटे गए बुलेट के साथ छह शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। गिरप्तार अपराधियो ने लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया है कि कुल नौ अपराधियो ने मिलकर गया शहर में कोई बड़ी वारदात देने गया था,लेकिन कांड करने में सफल नहीं होने पर लौटने के दौरान सुनसान देख हिसुआ थाना क्षेत्र के गुरुचक गुमटी के पास बीते 27 जुलाई हथियार की भय दिखाकर बुलेट मोटरसाइकिल लूट लिया था,पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले दर्ज कर विभिन्न तकनीकी तथा आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से पटना जिले के गौरीचक से मतेंदर नाम की एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, गिरप्तार अपराधी की निशानदेही पर गौरीचक से एक देशी कट्टा बरामद किया गया था,जिसके विरुद्ध गौरीचक में आर्म्स एक्ट की तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। लूट कांड में संलिप्त कुल छह अपराधियो को पुलिस ने विभिन्न ठिकाने से गिरफ्तार किया है,जिसके पास दो पिस्टल भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधियो की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र दरोगा बिगहा निवासी रामाश्रय सिंह के बेटे मैहर कुमार,बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी प्रभात सिंह के बेटे गोल्डी सिंह,सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के बेटे चुन्नू सिंह तथा पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के छटूचक निवासी वासदेव सिंह के बेटे मितेंदर कुमार,बख्तियारपुर पुरानी संगत निवासी द्वारका पासवान के बेटे लक्ष्मण पासवान तथा बेगूसराय जिले के सांभो सरलाही निवासी सुखदेव प्रसाद सिंह के बेटे विकास कुमार के रूप में हुआ है। एसपी ने बताए कि इस कांड में तीन अन्य अपराधियो की पहचान कर ली गई है जिसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियो की विरोध में पटना ,कटिहार,नालंदा जिले के विभिन्न थाने में दर्जनों मामले लूट,चोरी,छिनतई सहित आर्म्स एक्ट मामले दर्ज है।जिसकी पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो को रिमांड पर ले सकती है।
बख्तियारपुर पुरानी संगत पर निवासी लक्ष्मण पासवान पर बख्तियारपुर थाने में कुल 16 विभिन्न मामले में प्राथमिकी दर्ज हैं। थाना कांड स.216/12, कांड स.50/13,कांड स.188/15, कांड स.2/18,कांड स.3/18,कांड स.4/18,कांड स.215/18,कांड स.24/11,कांड स.80/10,कांड स.80/10,कांड स.54/11,कांड स.5/14,कांड स.1/15,कांड स.22/15,कांड स.236/15,कांड स.39/15 विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी अभियुक्त है।
बेगूसराय संभो सरलाही निवासी अभियुक्त विकास कुमार पर कटिहार जिले के कटिहार थाना कांड स.516/13, गोपालपुर थाना कांड स.25/20,तथा पटना कंकड़बाग थाना कांड स.1256/22 में लूट अन्य मामले की प्राथमिकी अभियुक्त है।
बिहारशरीफ गढपर निवासी गोल्डी सिंह पर बिहारशरीफ थाना कांड स.278/16, दीपनगर थाना कांड स.396/19,राजगीर थाना कांड स.470/19,एंकर सराय थाना कांड स.49/20 में लूट,छिनतई सहित आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं मामले दर्ज है।
वही नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के दरोगा बिगहा निवासी अभियुक्त मैहर कुमार पर एक मामले दर्ज है जो दीप नगर थाना कांड स.441/23 दर्ज है।
गौरतलब है कि सूबे के विभिन्न जिले के शातिर ने मिलकर एक गिरोह बनाकर वारदाते की अंजाम देता है,घटना की अंजाम बाद पुनः अपने अपने ठिकाने पर छिप जाता था,इन लोगो की मुलाकात जब वारदात के बाद पुलिस पकड़ कर जेल भेजती तब एक साथ शातिर की मुलाकात होती है।जेल से निकलने के बाद पुनः एक दुसरे अपराधियो ने मिलकर वारदात देने शुरू कर देता है।

Join us on:

Leave a Comment