रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
बिहार के पूर्वी चम्पारण मोतिहारी ज़िलें मे सावन माह के नाग पंचमी के दिन महावीरी झंडा पूरे शहर गाव मे शांतिपुन से मनाया जा रहा है वही पुलिस प्रशासन हर जगह तैनात है है ताकि कोई हिंसा नही हो सके जिसको लेकर शिखर चौधरी डीएसपी सदर लोगो की अपील भी किया।मोतिहारी मे बड़े ही शांतिपूर्ण तरिके से सभी समुदाय के लोग मिलकर मना रहे है महावीरी झंडा इस दौरान जुलुस मे खिलाड़ियों के द्वारा एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाए जा रहे है बच्चे से लेकर जवान व बूढ़े सभी झंडा देखने के लिए सड़क के किनारे कतारबद्ध तरिके से खरे है और मेला व जुलुस का लुत्फ़ उठा रहे है वही जिला प्रसाशन भी सभी चौक चौराहे पर मुस्तैद है मोतिहारी ASP शिखर चौधरी ने भी आम जनता से शांतिपूर्ण तरिके से त्योहार मनाने की अपील की है।
बाइट :—–शिखर चौधरी डीएसपी सदर।




