मेगा ब्लॉक-8 अगस्त गुरुवार की रात राजेंद्र सेतु से आवागमन रहेगा पूर्णतः बंद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

– कल दिनांक 8 अगस्त को रात दस बजे से 9 अगस्त सुबह 6 बजे तक राजेंद्र सेतु रहेगा बंद! उल्लेखनीय है की राजेंद्र सेतु में कई महीनों से मरम्मत कार्य चल रहा है जिसे निर्माण क्षेत्र की कंपनी एसपी सिंघला कर रही है, कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज अरुण कुमार गुप्ता ने बताया की, स्पेन नंबर चार में 123 मीटर की ढलाई की जानी है, ढलाई कार्य के दौरान किसी भी वाहन के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, पुनः वाहनों का सामान्य परिचालन 9 अगस्त की सुबह 6 बजे के बाद से शुरू हो जायेगा! अतः राजेंद्र सेतु से होकर यात्रा करने वाले कोई भी लोग 8 अगस्त गुरुवार की रात को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें अन्यथा आपको सेतु के मोकामा एंड या बेगूसराय के चकिया थाना एंड में रात भर इंतजार करना पड़ सकता है!

Byte :- अरुण कुमार गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर एसपी सिंघला

Leave a Comment

और पढ़ें